Rashmika Mandanna Biography in Hindi – रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

Rashmika Mandanna Biography in Hindi – साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सी एक्ट्रेसेस ऐसी है जो हमेशा सुर्खियों में रहती है और उन्हें पुरे भारत देश में पसंद किया जाता है लेकिन कुछ समय से एक एक्ट्रेस ने अपने हुनर और खूबसूरती के दम पर कई अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ कर कई ऊंचाईंयों को हासिल किया है | जी है हम बात कर रहे है नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की , जो कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय हुयी है और जिसे गूगल ने 2020 में नेशनल क्रश ऑफ़ इंडिया घोसित किया है इन्हे कर्नाटक क्रश से भी बहुत पॉपुलैरिटी मिली है | लोग इनकी ब्यूटी और क्यूट फेस पर हमेशा फ़िदा रहते है , विजय देवरकोंडा के साथ इनकी जोड़ी को लोगो का द्वारा खुद पसंद किया जाता है | साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद पुरे भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इनके दीवानो की कमी नहीं है , इनकी बेहतरीन अदाकरी पर दुनियाभर के लोग घायल है |

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना परिचय ( Rashmika Mandanna Biography in Hindi )

जन्मदिन :- 5 अप्रैल 1996 ( 26 साल )
जन्मस्थान :- विराजपेट कोडागु , कर्नाटक ( भारत )
घर :- बेंगलुरु , कर्नाटक ( भारत )
माता :- सुमन मंदाना
पिता :- मदन मंदाना
बहन :- शिमन मंदाना
बॉयफ्रेंड :- रक्षित शेट्टी , चिरंजीवी मकवाना
पेशा :- एक्ट्रेस , मॉडल
उपनाम :- कर्नाटक क्रश , नेशनल क्रश ऑफ़ इंडिया
शिक्षा :- मनोविज्ञान , पत्रकारिता , इंग्लिश साहित्य में स्नातक
कॉलेज :- एम एस रमैय्या कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स , बैंगलुरु
टेटू :- irreplaceable यानि कभी न बदलने वाला
नेटवर्थ :- 5 मिलियन डॉलर

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना शुरूआती जीवन 

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कोडागु (कर्नाटक ) के शहर विराजपेट के एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ था | रश्मिका मंदाना के पिता का नाम मदन मंदाना और माता का नाम सुमन मंदाना है इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम शिमन मंदाना है | उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कोडागु के कुर्ग पब्लिक स्कूल cops से की और मैसूर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉमर्स एंड आर्ट्स से प्री-यूनिवर्सिटी का कोर्स किया | स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने बेंगलुरु के एम एस रमैय्या कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स से मनोविज्ञान , पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य से स्नातक की पढ़ाई पूरी की | पढ़ाई के साथ ही इन्होने 2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर दी |

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना फ़िल्मी करियर ( Filmy Career )

2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर दी | बाद में इन्हे क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ़ इंडिया का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया साथ ही इन्हे लमोड़े बेंगलोर के टॉप मॉडल हंट में टीवीसी के ख़िताब से नवाजा गया | प्रतियोगिता की तस्वीरों से किरिक पार्टी के फिल्म निर्माताओं ने इन्हे फिल्म की मुख्या भुमका का किरदार ऑफर किया और इसी के साथ इन्होने अपनी लाइफ की पहली डेब्यू फिल्म में मुख्या भूमिका का किरदार अदा किया | इनकी ये पहली कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी 2016 में रिलीज़ हुयी थी जिसमे इन्होने सावी जोसेफ़ की भूमिका निभाई थी | यह फिल्म हिट रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो में शामिल हो गयी |
कन्नड़ फिल्मो में काम करने के बाद रश्मिका ने अपनी पहली रोमांटिक फिल्म तेलुगु में की | चलो और गीता गोविन्दम जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मो में काम कर तेलुगु इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया | इसके बाद इनकी पहली तमिल फिल्म सुल्तान आयी जो 2020 में रिलीज़ हुयी थी इस फिल्म ने भी ठीकठाक कमाई की लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुयी इनकी पैन इंडिया फिल्म जिसमे इनके साथ अल्लू अर्जुन है बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी जीसके कारन पुरे भारत में इनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गयी |

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना बॉयफ्रेंड / अफेयर ( BF/ Affair)

रश्मिका अपनी पहली फिल्म से सुर्खियों में रह है | इनकी पहली फिल्म के निर्माता रक्षित सेट्टी जो खुद एक अभिनेता है से प्यार कर बैठी | दोनों को प्यार हो गया और 3 जुलाई 2017 को दोनों ने विराजपेट में समारोह आयोजन कर सगाई कर ली | लेकिन कुछ करने से सितम्बर 2018 दोनों से पारस्परिक रूप से अपनी सगाई को समाप्त कर दिया | अभी इनका नाम फिल्म निर्देशक चिरंजीव मकवाना से जोड़ा जाता है लेकिन इस बात का कोई खुआसा नहीं हुआ है |

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना की कंट्रोवर्सी ( Controversy )

2016 की फिल्म किरिक पार्टी से ही रश्मिका विवादों से उलजी हुयी है इनकी प्रेम प्रसंग की कहानी रक्षित सेट्टी के साथ बहुत पॉपुलर हुयी लेकिन सगाई होने के बाद इनकी ट्रोलिंग बंद लेकिन जब सगाई टूटी तो फिर से सुर्खियों में आ गयी | फिर इनका नाम फिल्म निर्देशक चिरंजीव मकवाना के साथ जोड़ा गया | नवंबर 2019 को एक ट्रोल में इनकी बचपन की फोटो का कोलाज बनाया गया जिसे “डागर ” कहा जिसका कन्नड़ में मतलब वेश्या होता है यह मीम भी खूब वायरल हुआ इस रश्मिका खूब भड़की थी | 16 जनवरी 2020 को टैक्स की चोरी के आरोप के चलते इनकम टैक्स ने इनके घर पर छापा मारा जिस समय छापा मारा गया उस समय वे घर पर नहीं थे |

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

रश्मिका मंदाना फिल्मे ( Rashmika Mandana Film’s )

1. किरिक पार्टी 2016 ( kirik Party )
2. अंजनी पुत्र 2017 ( Anjani Putra )
3. चमक 2017 ( Chamak )
4. चलो 2018 ( Chalo )
5. गीता गोविन्दम 2018 ( Geeta Govindam )
6. देवदास 2018 ( Devdas )
7. डिअर कामरेड 2019 ( Dear Comrade )
8. पोगारु 2019 ( Poggaru )
9. भीष्मा 2019 V ( Bhishma )
10. यजमान 2019 ( Yajmaan )
11. कार्थी 2019 ( Karthi )
12. सरिलेरू नीकेव्वारु 2020 ( Sarileru Neekevvaru )
13. सुल्तान 2021 ( Sultan )
14. पुष्पा 2021 ( Pushpa )
15. गुड बाई 2022 ( Good Bye )

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

ये भी पढे :-

Shahrukh Khan Biography in Hindi 

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन पर हुआ हमला

भारत की बेटी बनी मिसेज वर्ल्ड

Rashmika Mandanna Biography
Rashmika Mandanna Biography

हेलो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमारा आजका ब्लॉग Rashmika Mandanna Biography in Hindi – रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय ) पसंद आया होगा | अगर पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपने सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर करे और अगर आपको हमसे कुछ पूछना या हमे कुछ suggest करना हो तो कमेंट जरूर करे हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे | और आपको किसी और टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए तो वो भी कमेंट करे |

2 thoughts on “Rashmika Mandanna Biography in Hindi – रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय”

Leave a Comment