साई पल्लवी का जीवन परिचय हिंदी में साथ ही उनकी उम्र, हाइट, संपत्ति, शिक्षा, जीवनसाथी , माता-पिता, परिवार, फिल्मे
( Sai Pallavi Biography in Hindi Age, Hight, Family , Boyfriend ,Movies, Net Worth, Education )
साई पल्लवी एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं जो अपनी सरल एवं सादगी भरे अभिनय के लिए पुरे प्रशिद्ध है | वैसे तो साउथ सिनेमा में अभिनेत्रियों को कमी नही है लेकिन साई पल्लवी का कुछ उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से है जिन्हे आज पूरा देश जनता और उनके अभिनय को पसंद करता है | वह 2015 की मलयालम फिल्म प्रेमम में ‘मलार’ की भूमिका के लिए बहुत प्रसिद्ध हुईं।
वैसे तो हर एक्ट्रेस सोशल मिडिया में कॉन्ट्रोवर्सी और चर्चा बने रहते है , हर किसी की अपनी अपनी कहानी होती है लेकिन कुछ समय पहले ही साई पल्लवी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है जिसका मुख्य कारण है उनका दिया गया बयान जो फिल्म कश्मीर फाइल्स और मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ था जिससे मुस्लिम लोगो में उनके प्रति आक्रोश भर दिया, लेकिन इसके बावजूद साई पल्लवी के चाहने वालो की कमी नहीं है |

आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में साईं पल्लवी के जीवन, उनके परिवार, फिम्ली करियर , शिक्षा और अन्य तथ्यों के बारे में कुछ दिलचस्प बातो के बारे में जानेंगे ।
साई पल्लवी का जीवन परिचय (Sai Pallavi Biography)
नाम (Real Name) : साईं पल्लवी सेंथमरै
जन्म तारीख (Date of Birth) : 9 मई 1992
उम्र (Age) : 30 साल
जन्म स्थान( Birth Place) : कोटागिरी, तमिलनाडु, भारत
पिता ( Father ) : सेंथमारा कन्नन
माता ( Mother ) : राधा कन्नन
बहन ( Sister ) : पूजा कन्नन
शिक्षा (Education) : MBBS
स्कूल (School ) : अविला कॉन्वेंट स्कूल, कोयंबटूर, तमिलनाडु
कालेज (College) : त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी, जॉर्जिया;
राशि (Zodiac Sign) : वृषभ राशि
गृह नगर (Home Town) : कोयंबटूर, तमिलनाडु, भारत
व्यवसाय(Professions) : अभिनेत्री, डॉक्टर
पहली फिल्म (Debut ) तमिल फिल्म : धाम धूम (2008)
मलयालम फिल्म : प्रेमम (2015)
तेलुगु फिल्म : फिदा (2017)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) : अवैवाहिक
नागरिकता (Nationality) : भारतीय
धर्म (Religion) : हिन्दू धर्म
लंबाई (Height) : 5 फीट 5 इंच
वजन (Weight) : 55 किलो
आँखों का रंग (Eye Color) : गहरे भूरे रंग
बालो का रंग( Hair Color) : काला

साई पल्लवी जन्म और परिवार ( Sai Pallavi Birth and family )
साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी, तमिलनाडु ( भारत ) में मिडिल क्लास फैमिली में एक हिंदू परिवार के घर हुआ था। उनके पिता सेंथमारा कन्नन केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी हैं और उनकी राधा कन्नन मां एक गृहिणी हैं। उनकी एक छोटी बहन, पूजा कन्नन है, जो एक अभिनेत्री भी हैं । उनके एक बहन के अलावा और कोई भाई बहन नहीं है , इसीलिए वो अपने परिवार में बड़ी होने के साथ सब की चहीती भी थी |

साई पल्लवी की शिक्षा (Sai Pallavi Education)
साई पल्लवी की 12 तक की पढाई अविला कॉन्वेंट स्कूल, कोयंबटूर, तमिलनाडु में हुई थी। इन्होने अपनी 12 बायोलॉजी से पूरी की इसके बाद उन्होंने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी, जॉर्जिया से एडमिशन लिया और 2016 में अपनी पढाई एमबीबीएस डिग्री के साथ पूरी की । उंन्हे साल 2016 में मेडिकल की डिग्री मिल गई थी लेकिन वह एक पंजीकृत डॉक्टर नहीं है।

साई पल्लवी का करियर ( Sai Pallavi Career )
साई पल्लवी ने फ़िल्मी करियर की शुरूआत 2005 में तमिल भाषा की फिल्म “कस्तूरीमन” से बल कलाकार के रूप में की थी,इसके बाद 2008 में उन्होंने विजय टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो ‘अनगलिल यार अदुथा प्रभु देवा’ में भाग लिया। वह ईटीवी तेलुगु पर प्रसारित होने वाले प्रतियोगिता शो ‘धी अल्टीमेट डांस शो’ सीजन 4 में भी दिखाई दीं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में तमिल फिल्म ‘धाम धूम’ से की थी।
उन्होंने तमिल, मलयालम और तेलुगु जैसी विभिन्न भाषाओं में काम किया। मुख्य अभिनेत्री, ‘प्रेमम’ के रूप में अपनी पहली फिल्म में “मलार” के अपने चरित्र के लिए उन्हें बड़ी प्रशंसा मिली उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी . इसके अलावा, उन्होंने फिल्म में “रॉकांकुथु” नामक एक गीत को कोरियोग्राफ भी किया। 2016 में, साई पल्लवी ने मलयालम फिल्म, ‘काली’ में दुलकर सलमान के साथ अभिनय किया, जिसमें उन्होंने एक युवा पत्नी अंजलि की भूमिका निभाई थी, जिसे अपने पति के अत्यधिक क्रोध के मुद्दों से निपटना होता है।

जब साल 2017 में जब उनकी फिल्म ‘फिदा’ टीवी पर टेलीकास्ट हुई तो इसे सबसे ज्यादा टीआरपी रेटिंग मिली। इस फिल्म में उन्होंने वरुण तेज के साथ गांव की भानुमती की भूमिका निभाई थी. उसी वर्ष, उन्होंने एक तेलुगु फिल्म “Middle Class Abbayi” में भी अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने Diya (2018), Maari 2 (2019), NGK (2019), Paava Kadhaigal (2020), Love Story (2021), Shyam Singa Roy (2021), Virata Parvam (2022), Gargi (2022) जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया।
साई पल्लवी के अवार्ड्स ( Sai Pallavi Awards )
प्रेमम फिल्म
विशेष जूरी पुरस्कार – एशियानेट फिल्म पुरस्कार (2015)
अभिनय पुरस्कार में नई सनसनी – एशियाविज़न पुरस्कार (2015)
सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण (दक्षिण) पुरस्कार – फिल्मफेयर पुरस्कार (2015)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवार्ड – SIIMA फिल्म अवार्ड्स (2015)
सर्वश्रेष्ठ पदार्पण (महिला) पुरस्कार – वनिता फिल्म पुरस्कार (2015)
बेस्ट सदर्न डेब्यू अवार्ड – IBNLive अवार्ड्स (2015)
सर्वश्रेष्ठ पदार्पण पुरस्कार – 63 वां ब्रिटानिया फिल्मफेयर पुरस्कार (2016)
काली फिल्म
मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अवार्ड – एशियानेट फिल्म अवार्ड्स (2016)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार – बिहाइंडवुड्स गोल्ड मेडल्स (2016)
फ़िदा फिल्म
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) पुरस्कार – फिल्मफेयर पुरस्कार (2018)
लव स्टोरी & श्याम सिंह रॉय
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) पुरस्कार – फिल्मफेयर पुरस्कार (2022)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) पुरस्कार – SIIMA फिल्म अवार्ड्स (2022)

साई पल्लवी की फिल्में ( Sai Pallavi Movies List )
Kasthuri Maan 2005 – College girl
Dhaam Dhoom 2008 – Shenba’s relative
Premam 2015 – Malar
Kali 2016 – Anjali
Fidaa 2017 – Bhanumathi
Middle Class Abbayi 2017 – Pallavi “Chinni”
Diya 2018 – Thulasi
Kanam 2018 – Thulasi
Padi Padi Leche Manasu 2018 – Vaishali Cherukuri
Maari-2 2018 – Aanandhi Maariyappan
Athiran 2019 – Nadakkal Kovilakatthu Karthika Thirunaal Nithya Lakshmi / Nithya
NGK 2019 – Geetha Kumari
Paava Kadhaigal 2020 – Sumathi
Love Story 2021 – Mounika
Shyam Singha Roy 2021 – Maithreyi “Rosie”
Virata Parvam 2022 – Vennela
Gargi 2022 – Gragi

FAQ
साई पल्लवी कौन है ?
साई पल्लवी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं, वह 2015 की मलयालम फिल्म प्रेमम के लिए प्रसिद्ध हुईं
साई पल्लवी के पिता का नाम क्या है?
सेंथमारा कन्नन
साई पल्लवी की पहली फिल्म कौन सी है?
फिल्म कस्तूरी मान (2005) में बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की
साई पल्लवी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी, तमिलनाडु, भारत में हुआ था
साई पल्लवी की शादी हो गई है क्या?
Sai Pallavi की उम्र 30 वर्ष है लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है
पल्लवी का असली नाम क्या है?
साईं पल्लवी सेंथमरै

RGCINEMA NEWS TEAM
दोस्तों हम आशा करते है की हमें आपको ” Sai Pallavi Biography in Hindi | साई पल्लवी का जीवन परिचय ”वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको हमारा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे .
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो जरूर बताये Contact Us में जाकर आप हमे ईमेल कर सकते है या हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए Thank
ये भी पढ़े
SHAHRUKH KHAN BIOGRAPHY IN HINDI
RASHMIKA MANDANNA BIOGRAPHY IN HINDI
1 thought on “Sai Pallavi Biography in Hindi – साई पल्लवी का जीवन परिचय”