Shahrukh Khan Biography in Hindi – Shahrukh Khan Wife, Daughter, Son, birthday, Networth

Shahrukh Khan Biography in Hindi – शाहरुख़ खान आज ये नाम किसी पहचान का मोहताज़ नहीं है या फिर यु कहु की ये नाम नई अपने आप में एक ब्रांड है | शाहरुख 90 दशक के एक एक्टर है जिसकी फिल्मो के दीवाने भारत विश्व भर में है | ये एकमात्र ऐसे हीरो है जिसे कई देशो के लोग जानते है और इनकी फिल्मो को के दीवाने है लोग इनकी फिल्मो को बिना अपनी भाषा में बदले भी खूब मजे से देकते हैं | अपनी दमदार अभिनय के बदौलत शाहरुख़ ने विश्व में अलग ही शोहरत हासिल की हुयी है , इन्हे 14 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड और 2005 में पदमश्री से सम्मानित है | शाहरुख़ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1992 में की थी इन्होने दिलवाले दुलनीया ले जायेगे , कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, वीर ज़ारा , देवदास , स्वदेश , माई नाम इस खान जैसी कई शानदार फिल्मे दी है | आज हम इस पोस्ट में शाहरुख़ खान के जन्म , करियर , शादी , बच्चे , नेटवर्थ और जीवनी ( Shahrukh Khan Biography in Hindi ) से जुडी जानकरी के बारे में पड़ेंगे |

READ MORE :- कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन पर चप्पल से हुआ हमला

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख़ खान परिचय ( Shahrukh Khan Biography in Hindi )

जन्मदिन :- 2 नवम्बर 1965 ( 57 साल )
जन्मस्थान :- नई दिल्ली, भारत
माता :- लतीफ़ फातिमा
पिता :- ताज मोहमद खान
बहन :- शहनाज़ लालारुख खान
पत्नी :- गौरी खान
विवाह :- 25 अक्टूबर 1991
पुत्र :- आर्यन खान , अबराम खान
पुत्री :- सुहाना खान
शिक्षा :- बी ए इन इकॉनमी , एम ए इन मास कम्युनिकेशन
कॉलेज :- हंसराज कॉलेज , दिल्ली विश्वविद्यालय , दिल्ली & जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय , दिल्ली

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख़ खान शुरुआती जीवन

बॉलीवुड के किंग मने जाने वाले शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में राजेंद्र नगर नई दिल्ली के एक सुन्नी मुस्लिम परिवार के घर में हुआ था | शाहरुख़ के पिता ताज मोह्हमद खान एक चाय का रेस्टोरेंट चलते थे और उनकी माँ लतीफ़ फातिमा एक मजिस्ट्रेट और सामजिक कार्यकर्ता थी | उनके कोई भाई नहीं है एक बड़ी बहन शहनाज लालारुख खान है ये सभी दिल्ली के एक किराए के घर में रहते थे |
शाहरुख़ खान की 12 क्लास तक की पढाई सेंट कोल्बा स्कूल दिल्ली से हुयी इन्होने ग्रेजुएशन हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ इकॉनमी से की | पोस्ट ग्रेजुएशन मास कम्युनिकेशन में करने के लिए इन्होने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में एडमिशन लिया | लेकिन शाहरुख मन हमेशा से एक्टिंग की तरफ था इसलिए इन्होने अपनी पढाई बिच में छोड़ कर नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग सीख कर कुछ थिएटर में नाटक प्रस्तुत किये |

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Biography in Hindi

READ MORE :- भारत की बेटी बनी मिसेज वर्ल्ड 2022

शाहरुख़ खान फ़िल्मी करियर

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से एक्टिंग सिखने के बाद शाहरुख़ खान को थिएटर और ड्रामा में नाटक करना का मौका मिलने लग गया | इनकी लाजवाब एक्टिंग से इन्हे टीवी शो में एक्टिंग करने का मौका भी आसानी से मिल गया | इनका पहला टेलीविजन शो 1988 फौजी में किरदार मिला और इसके सर्कस जैसी टेलीविजन शो में भी काम किया | लेकिन फिल्मो में काम करने किये शाहरुख़ को बहुत मेहनत करनी पड़ी बड़ी मशक्कत के बाद इन्हे एक फिल्म में किरदार मिला | इनकी पहली फिल्म 1992 में दीवाना मानी जाती है इस फिल्म में इन्हे बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिलाया | 1993 में रिलीज़ बाजीगर मूवी सिनेमाघरोई में धूम मच दी | यह फिल्म सुपरहिट शाबित हुयी और इसने शाहरुख़ को फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिलाया | 1995 में रिलीज़ हुयी मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुयी इसके बाद शहरूख़ ने चमत्कार , राजू बन गया जैंटलमेन , किंग अंकल और बादशाह जैसी कई शानदार मूवी दी है और कभी पीछे मुद कर नहीं देखा आज तक बोलीवुड को कई शानदार मूवी देते आए रहे है |

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख़ खान शादी और बच्चे

शाहरुख़ खान की एक्टिंग के दीवाने हर उम्र के लोग है लेकिन सबसे ज्यादा फेमस लड़कियों के बिच में है इसके बावजूद भी उसने लाइफ में कभी अफेयर नहीं हुए | टेलीविजन में काम करते समय उनकी मुलाकात गौरी छिब्बर से हुयी और पाली नजर में पहला प्यार हो गया | गौरी के माता की सहमति से 25 अक्टूबर 1991 में इन्होने रीती रिवाज के साथ शादी कर ली | शादी के बाद ही शाहरुख़ के करियर ने स्पीड पकड़ी , आज गौरी खान एक फिल्म निर्माता और इंटीरिअर डिजाइनर है | गौरी खान से शाहरुख़ के तिने बच्चे भी है जिनमे दो लड़के और एक लड़की है इनका नाम आर्यन खान , अबराम खान और सुहाना खान है |

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Biography in Hindi

शाहरुख़ नेटवर्थ और जानकारी

शाहरुख खान 1992 से आज तक बॉलीवुड पर राज कर रहे है पहले इन्होने बहुत काम पेसो में अपना करियर की लेकिन दर्शको में इनकी लोकप्रियता ने इनकी फीस बड़ा दी | कुछ सालो पहले इनकी फीस 45 करोड़ पर मूवी थी लेकिन 2022 की पठान मूवी से इनकी फीस बढ़कर लगभग 100 करोड़ हो गयी है | इसके आलावा शाहरुख़ का मुख्या इनकम स्रोत एड्स है ये एड्स करके बहुत पैसे बना लेते है साथ ही इनका खुद का मूवी प्रोडक्शन हाउस है | शाहरुख़ खान रेड चिल्ली फिल्म निर्माता कंपनी के साथ कई कंपनी के पार्टनर भी है और इसके आलावा इनके पास आईपीएल की क्रिकेट टीम भी है | 2022 के अनुसार शाहरुख़ की कुल नेटवर्थ 770M डॉलर ( 6142 करोड़ रूपये ) है |
शाहरुख़ बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके के अपने घर मन्नत में पुरे परिवार के साथ रहते है ये घर इन्होने 2001 में 13 करोड़ में ख़रीदा था जिसकी कीमत आज करीब 200 करोड़ होगी इसके आलावा इनके दुबई , लन्दन एंड कई शहरो में घर है जहा वे अपनी छुट्टिया मानाने जाते है |

Shahrukh Khan Biography in Hindi
Shahrukh Khan Biography in Hindi

READ MORE :- Ishan Kishan Breaks Chris Gayle’s Record