Srk News in Hindi – शाहरुख के NGO मीर फाउंडेशन ने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद

Srk News in Hindi – बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी Shahrukh khan अपनी दरियादिली के कारण अक्सर न्यूज़ और मीडिया की चर्चा में रहते हैं | हाल ही में उनकी NGO मीर फॉउंडेशन ने एक और परिवार की मदद की है जिससे पता चलता है कि किंग खान किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं | Srk यानि Shahrukh khan के एनजीओ मीर फाउंडेशन ने 20 वर्षीय लड़की अंजली सिंह के परिवार की मदद की है जिसने 1 जनवरी 2023 को नए साल की सुबह अपनी जान गवा दी थी , नए साल की सुबह कहीं लोग 2023 के नए साल के स्वागत में हर्षो उल्लास के साथ जश्न मना रहे थे | उसी दिन अंजली सिंह की एक कार एक्सीडेंट से मौत हो गई थी , इसने पूरे दिल्ली शहर को हिला कर रख दिया था | नए साल के इस दिन में अंजली के परिवार को एक गहरा सदमा पहुंचा है क्योंकि अंजलि एकमात्र उनके परिवार में कमाने वाली महिला थी , उनके परिवार को अंजलि को खोने के दुख के साथ ही आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है इन्हीं कठिनाइयों को कम करने के लिए Srk के मीर फाउंडेशन एनजीओ के साथ-साथ कई संगठन ने अंजली के परिवार को पैसे दान किए हैं जिससे उनकी कुछ आर्थिक मदद हो पाए |

Srk News in Hindi
Srk News in Hindi

मीर फाउंडेशन ने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद (Srk News in Hindi)

Shahrukh khan के अमीर फाउंडेशन एनजीओ ने अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद हेतु कुछ अज्ञात राशि दान की है क्योंकि अंजलि उनके परिवार में एकमात्र कमाने वाली महिला थी उनके परिवार में उनकी मां पाई और बान है जिस दिन के लिए आर्थिक मदद हेतु एसआरके के एनजीओ मीर फाउंडेशन ने अज्ञात राशि देकर मदद की है दान में दी राशि का खुलासा नहीं हो पा रहा है |
Shahrukh khan ने भी फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहब्बत के नाम पर की थी इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जमीनी स्तर पर महिलाओं की स्थिति में बदलाव तथा महिलाओं की मदद कर उन्हें सशक्त शक्ति बना दिया जाए इस के तहत एसआरके के फाउंडेशन ने तो अंजली सिंह के परिवार की आर्थिक मदद कर उन्हें थोड़ा आश्रय दिया है |

Srk News in Hindi
Srk News in Hindi

अंजली सिंह की मौत

दिल्ली के कंजावला का हादसा – 31 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे कंझावला इलाके में यह हादसा होता है अंजली सिंह अपनी दोस्त नीधी के साथ देर रात न्यू ईयर की पार्टी कर घर लौट रही थी तभी अचानक एक अज्ञात कार ने पीछे से उनकी स्कूटी को टक्कर मारी जिससे निधि सड़क की साइड में गिर गई लेकिन अंजलि कार के नीचे आ गई कार चालक ने अंजलि के नीचे आने के बाद भी कार को नहीं रोका और करीब 12 किलोमीटर तक अंजलि को कार के नीचे घाचिटा गया यह सब देखकर निधि डर गई और मौके से भागकर अपने घर चली गई | सीसीटीवी में निधि के आने के बाद निधि से पूछताछ की तो पता चला कि अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौट रही थी तभी पीछे से एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी और कार चालक कार लेकर भाग गया | dcp हरेंद्र सिंग को 3 बजे जब इस हादसे का पता चला की कंझावला की सड़क पर एक लड़की की लाश पड़ी है तब पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की | वह लगे सीसीटीवी कैमरे से कार का पता लगा कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया | इस हादसे को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों मनोज मित्तल , दीपक खन्ना , अमित खन्ना , कृष्णा और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है | पांचो आरोपियों की सजा के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया तथा cm अरविन्द केजरीवाल ने भी इस हादसे के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है |

Srk News in Hindi
Srk News in Hindi

 

ये भी पढे :-

Shahrukh Khan Biography in Hindi 

Rashmika Mandanna Biography in Hindi

Leave a Comment